नई दिल्ली. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का भारत में 6 दिवसीय दौरे का सोमवार को दूसरा दिन है. दूसरे दिन नेतन्याहू हैदराबाद हाउस पीएम मोदी के साथ पहुंचे हैं, जहां दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हो रही है. भारत और इजरायल के बीच साइबर सुरक्षा, साइंस और टेक्नॉलजी सहित 9 क्षेत्रों में अहम समझौते हुए.
दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में चली घंटों बातचीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन क्षेत्रों में करार पर साइन किए गए. इस मौके पर पीएम मोदी ने इजरायली पीएम का हिब्रू में स्वागत किया.उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह बेदह महत्वपूर्ण पल है, मैं इजरायल के पीएम का उनके भारत दौरे पर फिर से स्वागत करता हूं.
सोमवार की सुबह बेंजामिन नेतन्याहू को राष्ट्रपति भवन में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राष्ट्रपति भवन में एम नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा का स्वागत पीएम मोदी ने किया. इसके बाद उन्हें वहां मौजूद अधिकारियों और मंत्रियों से मिलवाया. नेतन्याहू ने भी पीएम मोदी को इजरायली प्रतिनिधियों से मिलवाया.
गॉर्ड ऑफ ऑनर के बाद पीएम नेतन्याहू राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
इसे भी देखें – भारत पहुंचे इजरायली पीएम नेतन्याहू, तीन मूर्ती चौक का नाम बदलकर हाइफा चौक हुआ
नेतन्याहू शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे और देर शाम भारत-इजरायल बिजनेस समिट है.