हमीरपुर. शहर में गंदे पानी की आपूर्ति की समस्या को देखते हुए, हमीरपुर में उपभोक्ता संरक्षण संगठन ने जन स्वास्थ्य एवं सिंचाई विभाग के काम-काज पर रोष प्रकट किया है.
संगठन ने एक बैठक करके मटमैले पानी की समस्या पर कानूनी कार्यवाही के लिए रणनीति तैयार करने का निर्णय लिया है. वकील सुशील शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की. उन्होने इस बात पर दु:ख जताया कि हमीरपुर में पेयजल की विकराल समस्या पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है. बरसात के दिनों में जब भी पानी की सप्लाई होती है तो पानी इतना गंदा होता है कि उस पानी को जानवर भी नहीं पी सकते हैं. इसलिए संगठन के सदस्यों ने फैसला लिया कि पूर्व में सिंचाई विभाग के खिलाफ जो कानूनी कार्यवाही उपभोक्ता अदालत में चली है उसे फिर से चलाया जाए. यह भी निर्णय लिया गया है कि उपभोक्ता कि किसी भी समस्या को लिखित रूप में ही लिया जाएगा.
इसके साथ ही हमीरपुर में पार्किंग स्थलों में सुविधाएं न होने का मामला भी उठाया गया है. पार्किंग में न तो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और न ही सुरक्षा के लिए चौकीदार का इंतजाम किया गया है.