सोलन (अर्की). हिमाचल प्रदेश में कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी कड़ी में सोलन के अर्की निर्वाचन क्षेत्र से नंदलाल ठाकुर भी चुनाव मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. नन्दलाल ठाकुर हिमाचल प्रदेश विद्युत विभाग से सेवानिवृत है. अब क्षेत्रवासियों की सेवा करना चाहते है.
सोलन में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि वह भाजपा की ओर से टिकट के लिए आवेदन करेंगे. अर्की क्षेत्र की जनता वर्तमान विधायक से नाखुश है. वह भाजपा का कोई और उम्मीदवार चुनाव क्षेत्र में देखना चाहते है.नंद लाल ठाकुर ने आगे कहा कि यदि उन्हें भाजपा की और से टिकट दिया जाता है तो वह 1000 लोगों को भाजपा में शामिल करेगें.
पिछले कुछ दिनों से वह अर्की के लोगों से मिल रहे है लोगों का कहना है कि वह तभी भाजपा को सपोर्ट करेगें. जब अर्की से भाजपा का उम्मीदवार बदला जाएगा. अर्की में लोग वर्तमान विधायक को इस चुनाव में नहीं देखाना चाहते है. ठाकुर ने कहा कि अर्की से उन्हें टिकट देने से भाजपा को फायदा होगा.