मंडी. छोटी काशी मंडी के 81 मंदिरों का दर्शन करना अब आसान होगा. मंडी जिला पुलिस ने आईआईटी मंडी के साथ मिलकर ’’दी फुटपाथ ऑफ़ गॉड्स’ के नाम से एक प्रोजैक्ट तैयार किया है. जो इन सभी मंदिरों को आपस में जोड़ेगा.
मंडी शहर की अभी की स्थिति को देखकर यह थोड़ा असंभव सा लगता है, लेकिन मंडी जिला पुलिस ने आईआईटी मंडी के साथ मिलकर इसे संभव बनाने की कोशिश शुरू कर दी है. लोगों में पैदल चलने की आदत डालने के लिए जिला पुलिस पहले से ही प्रयास करता रहता है. इसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए अब मंडी पुलिस एक ऐसा ट्रैक बनाने जा रही है. जिसपर पैदल चलकर आप सभी मंदिरों के दर्शन एक बार में ही कर लेंगे.
इस ट्रैक की लंबाई 4.8 किलोमीटर होगी और यह मंडी शहर के सभी मंदिरों को जोड़ता हुआ बनेगा. इस ट्रैक पर पैदल चलने का ही प्रावधान होगा और सुविधाओं के नाम पर शौचालय, बैठने के लिए बैंच और खाने-पीने के लिए रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं भी होंगी. डीएसपी हितेश लखनपाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आईआईटी के स्टूडेंटस ने इस प्रोजेक्ट को ’’दी फुटपाथ ऑफ गॉड्स’’ का नाम दिया है. उन्होंने बताया कि यह ट्रैक ब्यास नदी के दोनों तरफ बनेगा और इस पर पैदल चलने का अपना ही एक मजा होगा.
ये ट्रैक बनाने में 1.28 करोड़ रुपए का खर्च
4.8 किमी लंबे इस ट्रैक के निर्माण पर 1.28 करोड़ रूपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. हालांकि खर्चे की पूरी डिटेल डीपीआर बनने के बाद ही मिल सकती है. इसके लिए जिला पुलिस ने नगर परिषद को डीपीआर बनाने के लिए पत्र लिखा है. डीएसपी मंडी के अनुसार डीपीआर बनने के बाद इसके लिए धन का प्रावधान सरकार के माध्यम से करवाया जाएगा और उपरांत इसके इस ट्रैक का निर्माण करवाया जाएगा.
छोटी काशी से मशहूर मंडी शहर
ये तो सभी जानते है मंडी शहर को छोटी काशी के नाम से विश्व भर में जाना जाता है, क्योंकि यहां पर 81 मंदिर है और यह संख्या काशी के मंदिरों से थोड़ी ही कम है. छोटी काशी के प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिरों का भ्रमण करने की सभी की इच्छा रहती है. लेकिन जिस हिसाब से शहर का विस्तार हुआ है. उसे देखकर यह संभव नहीं हो पाता. देखना दिलचस्प होगा कि जिला पुलिस द्वारा आईआईटी के सहयोग से मिलकर ’’दी फुटपाथ ऑफ गॉड्स’’ का यह प्रोजेक्ट कितना कारगर साबित हो पाता है.