शिमला. छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए गुणात्मक शिक्षा प्रदान करना अत्यंत आवश्यक है. अच्छी शिक्षा प्राप्त करने से ही छात्र श्रेष्ठ नागरिक बन सकते हैं. यह बात शिक्षा, विधि व संसदीय मामले मंत्री सुरेश भारद्वाज ने गुरुवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर बुशैहर के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षा व साक्षरता बढ़ी है और इसका प्रचार-प्रसार भी हुआ है. शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए शिक्षा की गुणवत्ता में और अधिक सुधार लाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्कार आधारित होनी चाहिए, शिक्षा प्रदान करना पवित्र कार्य के रूप में किया जाना चाहिए, इसके लिए प्रदेश सरकार को अध्यापकों व अभिभावकों के सहयोग की आवश्यकता है.
गुड़िया एप्प से मिलेगी तुरंत सहायता
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक प्रयास कर रही है. प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं ने देश का विश्वभर में नाम रोशन किया है. गुड़िया एप्प से महिलाएं मुश्किल परिस्थितियों में त्वरित सहायता ले सकते हैं. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक कार्य हिन्दी में करने का आह्वान किया.
शिक्षा मंत्री ने विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन तथा स्कूल की वैबसाईट का शुभारंभ किया. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय व उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया.
निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ. अमरदेव ने विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों के आयोजन और शिक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला. विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आर. सी. गुप्ता ने मुख्य अतिथि व सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया.
मौके पर विधायक किशोरी लाल, भाजपा नेता पीसी द्रैक, भाजपा मंडल अध्यक्ष शशि भूषण श्याम, सदस्य राज्य कार्यकारिणी भाजपा श्याम लाल गुप्ता, नीना शर्मा पूर्व चेयरमैन कैलाश फेडरेशन बृज लाल, अध्यक्ष नगर परिषद मीना कुमारी, पूर्व विधायक निन्जू राम, भाजपा नेता केवल राम बुशेहरी, सुषमा मखैक, भीम सेन ठाकुर, अनिल चैहान मौजूद रहे.