चंबा. आने वाले विधानसभा चुनावों का बिगुल क्या बजा, जिले की पांचों विधानसभा सीटों से दोनों पार्टियों से जुड़े अनेकों लोग अपनी दावेदारी ठोंकते नजर आ रहे हैं.
चंबा में भाजपा और कांग्रेस दोनों की अच्छी पकड़ है और दोनों ही पार्टियों से जुड़े लोग चाहते हैं कि पार्टी हाईकमान उनको ही अपना आशीर्वाद दे. बता दें कि चंबा जिले की पांचो विधानसभा सीटों से न तो कांग्रेस ने अपने किसी उम्मीदवार का नाम सार्वजनिक किया है और न ही भाजपा ने अब तक अपने पत्ते खोले हैं.
इस बीच कई लोग अपनी सीट पक्की कर ‘घमासान रैली’ तक निकाल चुके हैं. दिल्ली के 10 जनपथ में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता अपनी टिकट को पक्का करने के लिये पिछले कई दिनों से डेरा जमाये हुये हैं. जिसमे जिला यूथ कांग्रेस ने भी अपनी दस्तक देते हुये राष्ट्रीय हाईकमान को अपनी मौजूदगी का एहसास दिलाया है. उनके रवैये से साफ है कि चंबा सदर की सीट अगर यूथ के अध्यक्ष शिवांक शर्मा को नहीं मिलती तो जिले का सारा कांग्रेस मंडल सामूहिक इस्तीफा सौंप देगा.
दूसरी तरफ विधानसभा क्षेत्र डलहौज़ी में चंबा के भाजपा अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने खुद को भाजपा का प्रत्याशी घोषित किये जाने का दावा कर दिया है. उन्होने बीजेपी हाईकमान द्वारा प्रत्याशियों की टिकटों की सूची जारी होने से पहले ही अपने आप को प्रत्याशी मान लिया है. इसी के चलते वहां पर भी पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराज़गी देखने को मिल रही है.