मंडी (जोगिन्द्रनगर). मंडी जिला की आईटीआई छात्राओं की 13 वीं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता बुधवार को यहां डोहग स्थित आईटीआई परिसर में शुरू हुई. प्रतियोगिता का शुभारम्भ उप निदेशक, तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग हि.प्र. ई. देविंद्र सिंह राणा ने किया.
300 प्रतिभागी खिलाड़ी प्रशिक्षु भाग ले रही हैं
उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली और प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया. तीन दिनों तक चलने वाली इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मंडी जिला की 11 आईटीआई बगस्याड़, भदरौता, डैहर, कोटली, मंडी, मंडी (महिला), पधर, पपलोग, सुंदरनगर, थलौट और जोगिंद्रनगर के लगभग 300 प्रतिभागी खिलाड़ी प्रशिक्षु भाग ले रही हैं.
आईटीआई जोगिंद्रनगर में हुई प्रतियोगिता की जानकारी जिला महासचिव स्पोर्टस पीएन आजाद ने देते हुए कहा कि मार्च पास्ट में आईटीआई जोगिंद्रनगर प्रथम, मंडी वोमेन द्वितीय तथा बक्सैड तीसरे स्थान पर रहा. इसी प्रकार से कब्बड़ी प्रतियोगिता में बक्सैड ने थलोट को 33-14से हरा कर अगले स्थान में प्रवेश किया. जबकि पपलोग-डेहर में पपलोग ने डेहर को 10-5से हराया.
पधर भधरोता के बीच खेले गए कब्बड़ी प्रतियोगिता में बधरोता ने 31-21 से पधर को मात दी. इसी प्रकार से वोमैन मंडी की छात्राओं ने अपने प्रतिद्वंदी जोगिंद्रनगर को 28-15 से मात दी.बोलीवाल प्रतियोगिता में जोगिंद्रनगर ने डैहर को दो-जीरो से मात दी.
जबकि मंडी ने पधर को दो-जिरो से मात दी. समूहगान में जोगिंद्रनगर ने प्रथम, मंडी वोमेन द्वितीय और बकसैड ने तीसरा स्थान हासिल किया. जबकि बैडमिंटन में मंडी ने पधर को हराया और सुंदरनगर ने थलोट को मात दी. जबकि बकसाई ने पपलोग को हराया.