नई दिल्ली. हैदराबाद में हो रहे तीन दिन के ग्लोबल आंत्रप्रेन्योरशिप समिट (जीईएस) का दूसरा दिन महिलाओं के नाम रहा. मन फर्स्ट, प्रॉस्पेरिटी फॉर ऑल थीम पर आयोजिन इस समिट में दूसरे दिन इवांका के साथ आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर और तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव शामिल हुए.
बातचीत के दौरान इंवाका ने कहाकि पिछले कुछ समय से महिला इंटरप्रेन्योर की संख्या लगातार बढ़ी है और अब परिवार भी अपनी रूढ़ीवादी सोच से निकल कर महिलाओं का साथ दे रहे है. वहीं कुछ लोगों को जो इसके विरोध में हैं उनको छोड़ दिया जाये तो सोसाइटी भी महिलाओं के सपोर्ट में है. उन्होंने चंदा कोचर से बात करते हुए कहा कि आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है और अगर विश्व को विकास के पथ पर आगे ले जाना चाहते हैं तो हमें जेंडर गैप को भी खत्म करना होगा.
इसी सम्मेलन में भाग लेने आई हैं ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की पत्नी चेरी ब्लेयर ने कहा कि आज महिलाओं को कॉफींडेस, कैपेबिलीटीज और एक्सेस टू कैपिटल की जरूरत है. अब समय है कि पुरुष महिलाओं को बराबरी का कह दें और अपने बराबर ही समझें.