नई दिल्ली: दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर बीजेपी के नए कार्यालय का शिलान्यास बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. ये दिल्ली बीजेपी का भव्य आफिस होगा, जो दीनदयाल उपाध्याय के पॉकेट पांच में बन रहा है. करीब 850 मीटर का ये आफिस पांच मंजिला होगा और नीचे पार्किंग भी होगी. करीब 34 सालों से 14 पंडित पंत मार्ग स्थित सरकारी फ्लैट में दिल्ली बीजेपी का दफ्तर है.
जेपी नड्डा ने इस अवसर पर कहा, “2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री अशोका रोड के पुराने कार्यालय आए, तभी हमने ठाना था कि बीजेपी का अपना कार्यालय हर जगह होगा. बता दें कि ये बीजेपी का कार्यालय है, आफिस नहीं. आफिस दस बजे खुलता है, लेकिन ये कार्यालय है, जो हर वक्त खुला रहेगा. ये संस्कार देता है, इसलिए संस्कारों को देने वाला कार्यालय है.
हम देशभर में बीजेपी के 887 कार्यालय बनाएंगे. 500 कार्यालय हम बना चुके हैं, जबकि 167 कार्यालय पर काम चल रहा है. दूसरी पार्टियां अपने सिद्धांतों पर नहीं चलती है, कम्यूनिस्ट पार्टी तक ने कांग्रेस से हाथ मिला लिये हैं. लेकिन हमने कभी समझौता नहीं किया. चाहे राम मंदिर हो या धारा 370 अपने सिद्धांतों से समझौता कभी नहीं करते है.”
PM ने बदल दी राष्ट्रीय राजनीति के संस्कार और संस्कृति
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि छह लाख बूथ पर हमारी बूथ कमेटी है. हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं. हमने सरकार ही नहीं संस्कृति भी बदली है. परिवारवाद से निकल कर साधारण से घर का शख्स प्रधानमंत्री बन सकता है. 2047 तक विकसित भारत के लिए हमें योगदान करना है. आस्ट्रेलिया का प्रधानमंत्री कहता है बॉस तो आप समझ सकते हां कि भारत कहां जा रहा है.
वंशवाद से विकासवाद के सफर का जिक्र करते हुए भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने केवल देश की सरकार ही नहीं बदली, उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति का संस्कार भी बदला और संस्कृति भी बदल दी. वंशवाद से विकासवाद का अगर संस्कार आया तो पीएम मोदी के कारण आया, वोट बैंक की राजनीति से रिपोर्ट कार्ड की राजनीति भाजपा के कारण शुरू हुई.
भव्य राम मंदिर बन कर हो रहा तैयार
भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पालमपुर में पारित किए गए प्रस्ताव को याद करते हुए कहा कि राम जन्मभूमि के स्थान पर राम मंदिर बनाने के सपने को साकार करने में बहुत उतार-चढ़ाव आए, जेल भरो नारे लगाए कि राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। यहां तक कि भाजपा के विरोधी कहते थे कि तिथि नहीं बताएंगे लेकिन अब तिथि भी बता दी और भव्य राम मंदिर बन कर तैयार भी हो रहा है. उन्होंने जम्मू कश्मीर का जिक्र करते हुए आगे कहा कि जो बात 1952 में पार्टी ने कही, उसे 2019 में पार्टी ने धारा-370 को धराशायी कर दिया.
ब्लैक स्पॉट बन गया है दिल्ली
जे.पी. नड्डा ने कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व में आज दिल्ली ब्लैक स्पॉट बन गया है, उपमुख्यमंत्री (पूर्व ) जेल में हैं, एक मंत्री (पूर्व) बेल पर है. लोकपाल की यात्रा से अब ये लोभ की यात्रा तक पहुंच गए हैं. शिक्षा के मंदिर के सामने और दवाखाने के सामने इन्होंने शराब की दुकान खोल दी. कट्टर ईमानदार बताने वाली पार्टी के डिप्टी सीएम (पूर्व) अदालत से बार-बार जमानत मांग रहे हैं और अदालत खारिज कर दे रही है. उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को दिल्ली में बने रहने का कोई हक नहीं है.