कसौली(सोलन). विकास खंड धर्मपुर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत जाबली के शेरला गांव में कौशल्या नदी के ऊपर बनने वाला फुटब्रिज डेढ़ माह में बनकर तैयार होगा. कालका-शिमला नेशनल हाइ-वे पांच के साथ लगती ग्राम पंचायत जाबली के शेरला गांव में कौशल्या नदी पर बनने वाले फुटब्रिज के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. यह फुटब्रिज डेढ़ माह में बनकर तैयार हो जाएगा जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी.
ज्ञात रहे कि अभी तक स्थानीय लोग अपनी जान जोखिम में डालकर कौशल्या खड्ड को पार करते रहे हैं.
कौशल्या खड्ड पर फुटब्रिज न बन पाने की गम्भीर समस्या को देखते हुए विकास खण्ड अधिकारी धर्मपुर ने तुरन्त मामले का संज्ञान लेते हुए जगह का दौरा किया व फुटब्रिज का कार्य एक माह में पूरा करने के निर्देश दिया है.