बिलासपुर. भारतीय किसान संघ, बिलासपुर की बैठक प्रधान, सुरेश सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में घुमारवीं मे संपन्न हुई. बैठक में जिले भर से किसान शामिल रहे.
बैठक में किसानों को आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया गया. बैठक में सभी ने निर्णय लिया गया कि 21 अगस्त से ‘जन जागरण’ अभियान की शुरुआत की जाएगी. सबसे पहले डंगार पंचायत से का दौरा किया जाएगा. दौरे के दौरान ही ग्राम समितियां भी बनाईं जाएंगी.
कब कहां पहुंचेगी अभियान की टीम?
21 अगस्त, सुबह 10 बजे- डंगार पंचाय
12 बजे- तड़ौन
2 बजे- बरोटा
शाम 4 बजे- घण्डालवीं
किसानों को उनके हक के बारे में बताया जाएगा
किसानों को उनके हक के बारे मे जागरूक भी किया जाएगा. किसानों को यहां यह बताया जाएगा कि किसान ही देश का मालिक होता है. कुछ सालों से सरकार का रवैया हताश पूर्ण रहा है किसानों की अनदेखी की जा रही हैं. जो अब कतई सहन नहीं होगी.
जिला महामंत्री ज्ञान चंद चौहान ने बताया कि किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए गांव-गांव में जाकर किसानों को जागरूक किया जाएगा तथा अपने हकों के प्रति आवाज को बुलंद किया जाएगा.