भोरंज(हमीरपुर). नव जागृति युवा क्लब बाहन्वीं ने क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जाहू की क्रिकेट टीम विजेता और नवविभोर की टीम उपविजेता रही. फाइनल मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला हुआ. प्रतियोगिता में 24 टीमों ने भाग लिया था.
नवविभोर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 125 रन बनाए. जिसके जवाब में जाहू की टीम ने 9 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया. फाइनल मैच में जाहू टीम के आकाश नाबाद 91 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे. विजेता व उपविजेता टीम को धमरोल वार्ड के जिला परिषद सदस्य अंकुश सैनी पुरस्कार बांटे.
विजेता टीम को 7100 रुपये और ट्रॉफी, वहीं उपविजेता टीम को 4100 रुपये और उपविजेता ट्रॉफी दी गई. सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया. जिला परिषद सदस्य अंकुश सैनी ने नव जागृति क्लब बाहन्वीं को अपनी तरफ से 3100 रुपये दिए. उन्होंने खिलाड़ियों खेल भावना के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि इससे मेलजोल की भावना को बढ़ावा मिलता है और आपसी भाईचारा भी बढ़ता है. उन्होंने बाहन्वीं क्लब को ट्रॉफी के सफल आयोजन के लिए बधाई दी.
इस अवसर पर बाहन्वीं पंचायत के प्रधान दीप चन्द, मदन लाल शर्मा, सतीश कुमार शर्मा, कमेटी के प्रधान मनीष कुमार, सचिन, अशोक कुमार, राकेश कुमार, विनीत, अर्चित व अन्य लोग उपस्थित रहे.