मंडी: हिमाचल प्रदेश को नये जय और वीरू मिल गए हैं. यह जोड़ी राजनीति के दो धुरंधर प्रतिद्वंदियों की अगली पीढ़ी की है. पूर्व केन्द्रीय मंत्री पंडित सुखराम के पोते और कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा के बेटे आश्रय शर्मा नें सीएम वीरभद्र सिंह के सुपुत्र विक्रमादित्य सिंह को जय और वीरू की नई जोड़ी बनाने का ऑफर दिया है.
यह ऑफर उन्होंने सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले कोटमोरस में आयोजित पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान दिया. इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हुए थे. कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश सचिव आश्रय शर्मा की तरफ़ से किया गया था. दिग्गज नेताओं की अगली पीढ़ी के यह युवा जब मंच पर इकठ्ठा हुए तो पुरानी बातों को याद किया.
आश्रय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सीएम वीरभद्र सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम का दबदबा था. भाजपा को सत्ता नसीब तक नही हो पाती थी. आज फिर से उस इतिहास को दोहराने की ज़रूरत है. शोले फिल्म में जय वीरू की तरह दोनों नेताओं नें अपनी भागीदारी निभाई थी. उन्होंने विक्रमादित्य सिंह की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि अब समय का चक्र फिर से घूमकर वहीँ आ गया है और नई पारी की शुरुआत होने जा रही है.