शिमला. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का कहना है कि भर्तियों में अनिमितताओं के नाम से मंडी यूनिवर्सिटी को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. अगर भर्तियों में अनिमितताएं हुई हैं, तो सरकार इसकी विजिलेंस जांच क्यों नहीं करवा रही है. जांच करवाकर सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे, लेकिन यूनिवर्सिटी को अगर बंद करने का प्रयास किया तो बीजेपी चुप नहीं बैठेगी.
मंडी यूनिवर्सिटी को बंद करने के इरादे से किया जा रहा बदनाम –ठाकुर
पत्रकारों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि अपने पहले ही बजट सत्र में कांग्रेस सरकार विपक्ष के सवालों के आगे बेबस नजर आई, जबकि भाजपा की ओर से विपक्ष की भूमिका महत्त्वपूर्ण रही. जयराम ने कहा कि हिमाचल सरकार सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी को बंद करने के लिए साजिश रच रही है. नियुक्तियों को लेकर बदनाम करने और फिर लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि एसपीयू के वीसी और प्रो वीसी को वापस भेज दिया गया है, जबकि 35000 विद्यार्थियों की परीक्षा 17 अप्रैल से है और अभी यूनिवर्सिटी के पास कोई अधिकारी नहीं है. इस अवसर पर सदर के विधायक एवं पूर्व मंत्री अनिल शर्मा, द्रंग के विधायक पूर्ण ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष रणवीर सिंह और दीपाली जसवाल मौजूद रही.
100 दिन के जीरो माक्र्स
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार को 100 दिन से अधिक का समय हो चुका है और वह सरकार को जीरो नंबर देते हैं. जहां पूर्व सरकार ने विकास छोड़ा था, आज हिमाचल वैसे का वैसा ही है. कांग्रेस ने चार महीने में ही छह हजार करोड़ का लोन ले लिया है.
दो हेलिकॉप्टर क्यों लिए
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने हमारे खिलाफ हेलिकॉप्टर का मुद्दा बनाने का प्रयास किया था, अब कांग्रेस बताए कि दो हेलिकॉप्टर की जरूरत क्यों पड़ी और वह भी महंगे दामों पर लिया जा रहा है. हालांकि पूर्व भाजपा सरकार ने सबसे सस्ते दामों पर हेलिकॉप्टर लिया था.