सुजानपुर (हमीरपुर). विधायक राजेंद्र राणा ने प्रदेश में सत्तासीन जयराम सरकार को अभी तक हनीमून वाली सरकार कहा है. उन्होंने कहा है कि अभी सरकार छह महीने तक हनीमून के मूड पर है. ऐसे में वह क्या करते हैं क्या नहीं. इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.
नई सरकार को पूरा समय दिया जाएगा
नई सरकार को कामकाज संभालने में वक्त लगता है. ऐसे में नई सरकार को पूरा समय दिया जाएगा ताकि वह जनहितैषी फैसले लेनेए विकास कार्यो को बढ़ावा देने में दिलचस्पी दिखाए. विधायक ने कहा कि 9 से 12 अगस्त तक धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा सत्र होगा. सरकार उनके साथ जैसा व्यवहार करेगी विपक्ष उसके साथ वैसा ही व्यवहार करेगा.
प्रदेश में विकास कार्यो में सरकार की रुचि बढ़े और द्वेष की भावना से काम न हो. जिस दिन सरकार बदले की भावना से काम करना शुरू करेगी तो विपक्ष उसका जमकर मुकाबला करेगा. उन्होंने कहा कि हमीरपुर में पेयजल योजना को बदलना मंत्री का सही निर्णय नहीं है. अवाहदेवी पानी की स्कीम को जो उठाने का प्रयास किया जा रहा है. वह सहन नहीं होगा. इस मौके पर सुजानपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ताए उपाध्यक्ष मनजीत जम्वाल महासचिव मनीष गुप्ता व अन्य उपस्थित रहे.