नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 27 तारीख को शपथ ग्रहण करेंगे. इससे पहले सोमवार के दिन उन्होंने पत्रकारों को चाय पर बुलाया और अपनी बातें रखीं. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए.
जो भी उम्मीदें हैं सबको पूरा करने का प्रयास
जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हिमाचल की जनता ने अपना अपार समर्थन दिया उसके लिए पार्टी आभार व्यक्त करती है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित कई केंद्रीय व राज्य स्तरीय नेताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि जो पार्टी पे भरोसा जताया गया है और जो भी उम्मीदें हैं सबको पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.
पुराने चेहरों के साथ-साथ नए चेहरे को भी जगह
जयराम ठाकुर ने कहा कि 27 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है. जिसमें प्रधानमंत्री, पार्टी अध्यक्ष सहित कई बड़े नेतागण शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि आप सबके सहयोग की हमेशा आशा रहेगी. सरकार के संचालन में जो भी सुझाव हो उसका स्वागत है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में खराब को खराब और अच्छा को अच्छा कहना चाहिए. जयराम ने इशारा किया कि मंत्रिमंडल में पुराने चेहरों के साथ-साथ नए चेहरे को भी जगह मिलेगी. उन्होंने कहा कि डॉ. परमार की सोच को आगे बढ़ाया जाएगा, हम हिमाचल का विकास करेंगे.
गुड़िया को न्याय दिलाना प्राथमिकता
जयराम ने कहा कि “कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की कोशिश होगी. प्राथमिकता की बात करें तो केंद्र की हर योजना को राज्य में बेहतर ढंग से लागू करेंगे.” उन्होंने कहा कि हम बदले की भावना से काम नहीं करेंगे. नए सीएम के अनुसार हिमाचल में वीआईपी कल्चर को खत्म करने का प्रयास किया जाएगा. इसके अलावा जो निर्णय लिये गए हैं पिछले सरकार के द्वारा उसका रिव्यू होगा. पर्यटन और स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर किया जाएगा. उन्होंने गुड़िया को न्याय दिलाने की बात को भी दोहराया.