शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पीडब्लयूडी के अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी संसद का सत्र छोडकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए हिमाचल आए थे, लेकिन हैरानी की बात यह है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी वहां मौजूद नहीं थे.
न तो पीडब्ल्यूडी सेक्रेटरी और न ही ईएनसी पीडब्ल्यूडी केंद्रीय मंत्री के दौरे के दौरान मौके पर मौजूद थे. जब केंद्रीय मंत्री के साथ हिमाचल को हुए नुकसान पर चर्चा चल रही थी, तो मुख्यमंत्री को हर दो मिनट में अधिकारियों को फोन करना पड़ रह था. इस मामले में सरकार को संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार बनाए गए एक आईएएस अधिकारी की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए हैं.
गडकरी के दौरे से PWD अफसर रहे गायब
उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के दौरान जिस अधिकारी के कामकाज पर मुख्यमंत्री विधानसभा में सवाल उठाते रहे, अब उसी अधिकारी को मुख्यमंत्री ने अपना प्रधान सलाहकार नियुक्त किया है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी उनके आग्रह पर स्वयं नुकसान का जायजा लेने आए थे. आपदा के कारण जितने भी फोरलेन व नेशनल हाईवे को नुकसान हुआ है. उनकी रिपेयर का सारा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी.
भाजपा ने विपक्ष में रहकर भी पूरा सहयोग किया
जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए भी आपदा की स्थिति में सरकार का पूरा सहयोग किया है. मुख्यमंत्री व उनके मंत्री बार बार यह कह रहे थे कि अगर जयराम ठाकुर केंद्र से मदद करने में सहायता करें, तो वे उन्हें अपने हेलिकॉप्टर में दिल्ली ले जाएंगे.
जयराम ठाकुर ने दिल्ली जाने की बजाय हमने केंद्रीय मंत्री को हिमाचल ही बुला लिया. फोरलेन व एनएचआई के हुए नुकसान का अस्थायी आकलन करीब 2500 करोड़ से ज्यादा है. यह पूरी राशि केंद्र सरकार खर्चेगी.