बिलासपुर. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का मंगलवार को बिलासपुर जिला के नम्होल में भव्य स्वागत किया गया. वह बिलासपुर तथा मण्डी जिलों के दो दिवसीय दौरे पर हैं. नम्होल में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा अपने ‘दृष्टि पत्र-2017’ को राज्य सरकार के नीतिगत दस्तावेज के रूप में अपनाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी में हौंसले और उत्साह की कोई कमी नहीं है जिसके चलते भाजपा उम्मीदवार की जीत के लिए कोई कोर कसर नहीं रखी गई, लेकिन यह समय की बात है कि श्री नैनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ने वाले रणधीर शर्मा विजयी नहीं हो सके. उन्होंने कहा कि विधानसभा में इस बार श्री रणधीर शर्मा की कमी खलेगी. बेशक श्री रणधीर शर्मा चुनाव हार चुके हैं, लेकिन वह अभी भी भाजपा के स्तम्भ माने जाते हैं.
श्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह, राज्य पार्टी प्रभारी श्री मंगल पांडेय तथा अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा की भारी जीत के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पारदर्शी एवं स्वच्छ प्रशासन तथा गरीबों का कल्याण सुनिश्चित करेगी.
इससे पूर्व, श्री रणधीर शर्मा ने नम्होल पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, विधायक श्री जे.आर.कटवाल, श्री परमजीत सिंह पम्मी, पूर्व विधायक श्री रिखी राम कौंडल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री त्रिलोक जम्वाल, मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. श्री महेन्द्र धर्माणी तथा श्री शिशु धर्मा सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.