जमशेदपुर. नये साल में जालियांवाला बाग एक्सप्रेस रोजान चलेंगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सिख समुदाय की मांग को देखते हुये सरकार ने रेलवे को प्रस्ताव भेजा है. उन्होंने बुधवार को सिखों के दसवें गुरू गुरु गोविंद सिंह की 351वीं जयंती पर आयोजित नगर किर्तन को रवाना करने के बाद उक्त बातें कहीं.
अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह राजा सिंह ने मुख्यमंत्री को सिख समुदाय की मांग के संबंध में ज्ञापन दिया. उन्होंने सरकार से जालियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन में पैट्रीकार सुविधा उपलब्ध करवाने, गुरुमुखी अकादमी स्थापित करने, सिखों को पंजाब के तर्ज पर जाति प्रमाण पत्र मुहैया करने की मांग की है. मुख्यमंत्री ने मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है. रेल बजट में झारखंड सरकार यह मांग भी केन्द्र सरकार से रखेगी.