शिमला. भीषण ठंड के बीच क्रिसमस पर पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा. यहां दूसरे राज्यों से पर्यटक शनिवार को ही पहुंचना शुरू हो गए थे. शनिवार सुबह आठ से रविवार सुबह आठ बजे तक 10,519 वाहनों ने अटल टनल (Atal Tunnel) आर-पार की.
पर्यटकों ने लाहौल-स्पीति जिले के कोकसर और सिस्सू में बर्फ का दीदार कर क्रिसमस मनाया. रविवार को भी सारा दिन पर्यटक वाहनों का आना-जाना लगा रहा और पिछले 24 घंटों में 19,000 वाहनों ने अटल टनल, रोहतांग को पार किया. भारी संख्या में पर्यटक वाहनों के आने से रांगड़ी, मनाली बाजार, क्लब हाउस, मनु मंदिर, हिडिंबा मंदिर, अलेउ, वशिष्ठ, तिब्बती कॉलोनी में ट्रैफिक जाम की समस्या रही.
ट्रैफिक जाम की समस्या
पुलिस कर्मचारी देर रात तक ड्यूटी पर तैनात रहे, लेकिन बार-बार ट्रैफिक जाम लगता रहा. शनिवार सुबह से हिमाचल के 4023 पर्यटक वाहन टनल के पार गए और 3447 लौट. वहीं, दूसरे राज्यों से 1612 वाहन अटल टनल से लाहौल पहुंचे, जबकि 1437 मनाली लौटे. इन वाहनों में 5635 पर्यटकों ने अटल टनल को पार किया, जबकि 4884 वापस आए. इस बार हिमपात ना होने से पर्यटक व्हाइट क्रिसमस मनाने से वंचित रहे, लेकिन उन्होंने कोकसर और सिस्सू में जाकर बर्फ का मिजा लिया. डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने कहा कि, क्रिसमस पर रविवार देर रात तक बाहरी राज्यों से पर्यटकों का आना लगा रहा. जगह-जगह पुलिस जवान तैनात हैं.
प्रमुख पर्यटन स्थलों में पुलिस बल तैनात
राज्य में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्यटन स्थलों में कानून और यातायात व्यवस्था पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है. इसके लिए प्रदेश पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किया है. प्रत्येक पुलिस अधीक्षक जिले में प्रतिदिन एक राजपत्रित अधिकारी को ड्यूटी अधिकारी के रूप में नियुक्ति करेंगे और उनके नाम फोन नंबर जिला पुलिस की वेबसाइट और एलईडी स्क्रीन पर उपलब्ध रहेंगे. इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन की तरफ से भी एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट को तैनात किया जाएगा.

हेल्पलाइन नंबर जारी
यातायात पुलिस को तैनात करने के बावजूद पर्यटकों और आम लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों, शिमला, कुफरी नारकंडा, चायल, कसौली, धर्मशाला, मनाली और अटल टनल रोहतांग में पुलिस बल को तैनात किया गया है. आपात स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 जारी किया गया है. अनाधिकृत रूप से पार्क की गाड़ियों को हटाने के लिए रिकवरी वैन को लगाया गया है.