नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए है. जानकारी के मुताबिक मारे गए तीन आतंकियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर का भतीजा भी था.
सेना ने कहा कि सुरक्षाबलों को आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद उनकी तलाशी और घेराबंदी का अभियान शुरू हुआ. खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी चलानी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
मारे गए आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर का भतीजा तल्हा राशिद भी शामिल है। दो अन्य आतंकियों की पहचान महमूद भाई और वसीम टाइगर के रूप में हुई है.