नई दिल्ली. शनिवार सुबह जम्मू कश्मीर के पुलवामा की पुलिस लाइन में आतंकियों ने हमला कर दिया. जिसके बाद से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच रुक- रुककर फायरिंग हो रही है.
इस मुठभेड़ में सुरक्षा बालों के 8 जवान शहीद हो गए हैं. जिसमे 4 सीआरपीएफ़ तथा 4 जम्मू कश्मीर के जवान शामिल हैं. वहीं सुरक्षा बलों की फायरिंग में 2 आतंकी भी मारे गए हैं.
बताया जा रहा है कि अब भी पुलिस लाइन के अंदर दो से तीन आतंकी मौजूद हैं. वहीं इस इलाक़े में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
संबंधित ख़बर पढ़े: पुलवामा में पुलिस लाइन पर आतंकी हमला, 3 जवान शहीद