कांगड़ा (जसवां परागपुर). लोक निर्माण विभाग में शुक्रवार को कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक के दौरान ब्लॉक कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ऐसे पैराशूटी व्यक्ति को टिकट न दे जिसने मात्र दो ढाई साल पहले इस क्षेत्र की राजनीति में कदम रखा हो।
जिला देहरा के उपाध्यक्ष लेखराज कंवर सहित अन्य नेताओं ने कहा कि पार्टी यहां ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारे जो मजबूती के साथ संगठन में अपनी पकड़ रखता हो.
उन्होंने कहा कि जसवां परागपुर का विकास किसी व्यक्ति विशेष ने नहीं करवाया है ,बल्कि विकास यहां कांग्रेस की देन रही है. उन्होंने कहा कि इन दिनों कुछ छुटभैये नेता जसवां परागपुर में वॉल पेंटिंग करवाकर खुद को यहां से कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी घोषित कर रहे हे, जो सरासर गलत है. इसकी शिकायत हाईकमान को भेजी जायेगी. क्योंकि अभी तक कांग्रेस पार्टी ने किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
वहीं इन्होंने कहा कि अगर जसवां परागपुर से किसी भी संगठन से जुड़े व्यक्ति को हाईकमान चुनाव लड़ने का टिकट देती है तो संगठन उस व्यक्ति को यहां से विजयी बनाने के लिए दिन-रात एक कर देगा. लेकिन किसी पैराशूटी नेता को टिकट दिये जाने पर उस व्यक्ति विशेष का संगठन कतई साथ नहीं देगा।