राजस्थान में जाट आरक्षण की मांग तेज हो गई है. धौलपुर और भरतपुर जिलों के जाटों ने मथुरा-अलवर रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया है. जाट आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा 23 जून से शुरू होने वाला आंदोलन गुरुवार से ही शुरू हो गया. आज सुबह से ही जाटों ने आरक्षण की मांग करते हुए आन्दोलन तेज कर दिया.
आंदोलनकारियों ने जयपुर-आगरा रेलवे ट्रेक को भी जाम कर दिया. वहीं दूसरी ओर भरतपुर-जयपुर हाईवे पर ट्रकों को बीच सड़क में खड़ी कर जाटों ने यातायात व्यवस्था को रोकने कोशिश की है. आंदोलनकारियों ने आज भरतपुर बंद करने का भी ऐलान किया है.गुरुवार को दिनभर भरतपुर के रारह गाँव में हुई जाट समाज की महापंचायत के बाद ही इस आन्दोलन को तेज करनेका निर्णय लिया गया.
जाटों ने आरक्षण को लेकर सरकार से लिखित में जवाब माँगा है. इस आन्दोलन को लेकर विधायक विश्वेन्द्र का कहना है कि जब तक आरक्षण को लेकर लिखित में कोई जवाब नहीं देती है तब तक यह आन्दोलन जारी रहेगा अन्यथा सरकार से कोई भी बात नहीं की जाएगी. उन्होंने वसुंधरा राजे पर आरोप लगाते हुए कहा कि दो साल से हमें झूठा आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन इस पर सरकार द्वारा अब तक कोई पहल नहीं की गई है.