हमीरपुर (नादौन). नादौन उपमंडल की विभिन्न पंचायतों रंगस भूंपल दंगड़ी आदि क्षेत्र में पीलिया ने दहशत फैला दी है. अचानक क्षेत्र में पीलिया के रोगी बढ़ गये हैं. वहीं क्षेत्र से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान टांडा में मौत हो गयी है. अब लोग पीलिया से और ज्यादा खौफ खा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार रंगस तथा भूंपल क्षेत्र से रोजाना दो या तीन पीलिया के रोगी उपचार करवाने के लिये नादौन अस्पताल पहुंच रहे हैं. वर्तमान समय में भी भूंपल क्षेत्र की एक दस वर्षीय बच्ची नादौन अस्पताल में उपचाराधीन है.
नीम हकीमों का लिया सहारा
बताया जा रहा है कि इन क्षेत्रों में करीब चार दर्जन लोगों का उपचार चल रहा है. पता चता है कि इन क्षेत्रों में बीएमओ नादौन की अगुवाई में स्वास्थ्य तथा आईपीएच विभाग की टीम ने दौरा करके पेयजल टैंकों का जायजा लिया है. पिछले दिनों में नादौन अस्पताल में पीलिया के रोगियों की बढ़ रही संख्या से विभाग हरकत में आ गया है. इन क्षेत्रों से कई लोग तो अस्पताल में उपचार करवाने को तरजीह दे रहे हैं. जबकि अधिकांश लोग अपने स्तर पर ही अन्य स्थलों पर उपचार करवा रहे हैं. जबकि इनमें से कई लोगों ने नीम हकीमों का सहारा ले रखा है.
इस कारण फैली बीमारी
स्थानीय लागों ने बताया कि नौंहगी दंगड़ी पेयजल योजना से इन क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध करवाया जाता है. परंतु कई स्थलों पर पानी की पाइपें टूटी हुई हैं. वहीं इस मामले में यह तथ्य भी सामने आया है कि क्षेत्र के कई सरकारी संस्थानों तथा लोगों के घरों में भी पेयजल भंडारण की टंकियों में साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा गया है. इस कारण यह क्षेत्र इस बीमारी की चपेट में आये हैं.
क्षेत्र में काला पीलिया से हुई एक युवक की मौत को भी लोग पीलिया से जोड़ कर देख रहे हैं. परंतु डाक्टरों का मानना है कि यह दोनों ही मामले अलग अलग हैं. इस संबंध में बीएमओ नादौन डॉ अशोक कौशल ने कहा है कि कुछ क्षेत्रों से आ रहे रोगियों के कारण विभाग ने सावधानी के लिये कई कदम उठाए हैं. स्थिति विभाग के नियंत्रण में है. विभाग द्वारा इस मामले पर पूरी नज़र बना कर रखी है. उन्होने लोगों से भी आग्रह किया है कि वह अपने घरों में साफ सफाई का ध्यान रखें.