मंडी(द्रंग). भाजपा के प्रत्याशी जवाहर ठाकुर केंद्र सरकार की नीतियों का प्रचार करके जनता के बीच जाकर वोट मांगते हुए नजर आ रहे हैं.
केंद्र सरकार की नीतियों को बताने के साथ ही राज्य की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधने में जवाहर ठाकुर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बता दें कि जवाहर ठाकुर का मुकाबला द्रंग विधानसभा से कांग्रेस के कद्दावर नेता कौल सिंह ठाकुर से है.
जवाहर ठाकुर का कहना है कि द्रंग में विकास तो हुआ है लेकिन लंगड़ा विकास हुआ है. उन्होने कहा कि यहां के अधिकतर लोगों को राजनैतिक द्वेष के चलते आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पाया है, जिस कारण विकास के लिहाज से यह क्षेत्र पिछड़ गया है.
जवाहर ठाकुर की मानें तो केंद्र में भाजपा की सरकार हिमाचल के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और विकास के लिए धन भी दिया जा रहा है.