मंडी (द्रंग). द्रंग से भाजपा प्रत्याशी जवाहर ठाकुर ने शनिवार को अपना नामांकन भरा। वह करीब एक बजे समर्थकों सहित पधर पहुंचे। जहां पार्टी कार्यालय का शुभारंभ करने के उपरांत पौने दो बजे उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
उनके नामांकन के दौरान सांसद रामस्वरूप शर्मा भी मौजूद रहे। इसके बाद जनसभा का आयोजन कोठी में किया गया। इस दौरान, भाजपा से टिकट के दूसरे दावेदार, ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर और प्रत्याशी रमेश शर्मा भी जवाहर ठाकुर के साथ एका दिखाते हुए जनसभा में मौजूद रहे.
जवाहर ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए मौजूदा कांग्रेस सरकार पर हमलावर रहे. सांसद राम स्वरूप शर्मा ने पठानकोट-मंडी फोरलेन जल्द बनवाने का चुनावी वादा किया.
इस दौरान पार्टी के विभिन्न वक्ताओं ने कोटखाई गुड़िया प्रकरण, वन रक्षक होशियार सिंह की हुई निर्मम हत्या को लेकर जहां प्रदेश सरकार को घेरा। उन्होने आईआईटी कमांद में हुए गोलीकांड को लेकर स्थानीय विधायक कौल सिंह ठाकुर पर तीखा प्रहार किया।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा प्रभारी अरविंद शर्मा, जिला प्रभारी प्रियव्रत शर्मा, पूर्व भाजपा प्रत्याशी एवं एग्रो इंडस्ट्री के वाइस चेयरमैन रमेश शर्मा, ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर, द्रंग भाजपा प्रभारी पंकज जम्वाल आदि भाजपा नेता मंच पर उपस्थित रहे।