मंडी(द्रंग). मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर के गढ़ से एक बार फिर जवाहर ठाकुर को चुनावी रण में उतारा गया है.
इससे पहले भी जवाहर ठाकुर तीन बार कौल सिंह ठाकुर को चुनावी टक्कर दे चुके हैं, लेकिन हर बार जीत उनसे कुछ कदम की दूरी पर रह जाती है. भाजपा ने एक बार फिर जवाहर ठाकुर पर विश्वास जताकर उन्हें द्रंग से अपना प्रत्याशी बनाया है. जवाहर ठाकुर ने शनिवार को दलबल के साथ पधर स्थित एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
जवाहर ठाकुर के साथ सांसद राम स्वरूप शर्मा, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जयराम ठाकुर और दिल्ली से आये हुए भाजपा के शीर्ष नेता मौजूद रहे. जवाहर ठाकुर ने अच्छी-खासी भीड़ जुटा कर शक्ति अपना प्रदर्शन किया. उन्होने कहा कि अगर जनता उनपर विश्वास करती है तो वह विधानसभा का विकास करके दिखाएंगे.