नई दिल्ली. चेन्नई के आरके नगर सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन से पहले का वीडियो जारी किया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि जयललिता अस्पताल में भर्ती हैं और पेय पदार्थ ले रही हैं.
यह वीडियो आरके नगर पर होने वाले उपचुनाव से एक दिन पहले जारी हुआ. जिसे एआईडीएमके गुट के लोगों ने जारी किया है. दिनाकरन गुट का यह आरोप भी है कि जयललिता को अस्पताल में ठीक ढंग से इलाज भी नहीं किया गया था. जयललिता की मृत्यु के बाद से आरके नगर की सीट ख़ाली हो गई थी, जिसके लिए 21 दिसंबर को उपचुनाव कराया जाएगा.
चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान
जयललिता के अंतिम दिनों का वीडियो आने के बाद सियासत गर्मा गई है. वीडियो जारी होने के बाद चुनाव आयोग भी हरकत में आया है. चुनाव आयोग ने दिनाकरन गुट के खिलाफ कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं. एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान तमिलनाडु के चुनाव आयुक्त राजेश लाखोनी ने इसे आचार संहिता कका उल्लंघन करार दिया. उन्होंने कहा कि इस वीडियो को टेलीकास्ट नहीं करना चाहिए.
इसके अलावा दिल्ली हाईकोर्ट ने भी कहा है कि चेन्नई में साफ-सुथरे तरीके से चुनाव कराए जाएं. यह ध्यान रखे कि चुनाव के दौरान गड़बड़ी न हो.