जयसिंहपुर (कांगड़ा). विद्युत उपमंडल जयसिंहपुर के तहत बिद्युत लाइन लोअर लंबागांव टौणीदेवी से नाहलना के रख रखाब हेतु सोमबार 5 फरवरी 2018 को साई , चोआं , गाड़ियाडा , धुपकियारा बकारग , नाहलना व आसपास के गांव और विधुत लाइन टौणीदेवी से जलेट के रख रखाब के लिए मंगलवार 6 फरवरी 2018 को सन्दरोआं , थपला , सराल पट , जल्लाहपट , रोपड़ी कटोचा , जलेट व आसपास के गांव व विद्युत लाइन झूंगादेवी से कोटलु के रख रखाब हेतु वीरवार 8 फरबरी 2018 को भटवारा , झूंगादेवी , जगनीजाड़ , कोटलु , लाहड़ी , चोला , कुहाला व आसपास के गांव में विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से कार्य समाप्त होने तक बाधित रहेगी. यह जानकारी सहायक अभियंता उत्तम सिंह चौहान ने दी तथा जनता से सहयोग की अपील की है.
जयसिंहपुर में इस दिन रहेगी बिजली बाधित
Leave a comment