नई दिल्ली. बिहार में फोटो वॉर जारी है. अब जेडीयू ने पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की एक तस्वीर जारी की है. जिसमे तेजस्वी यादव एक महिला के साथ दिख रहे हैं और उस तस्वीर में शराब की बोतल भी है.
जेडीयू नेता संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह तस्वीर जारी की और तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी रंगरेलिया मानाते हैं. इसके अलावा लालू यादव पर भी हमला किया और कहा कि क्या उनके परिवार का यही संस्कार है.
तेजस्वी ने दिया जवाब
फोटो को लेकर तेजस्वी यादव ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि यह पुरानी फोटो है जब वह क्रिकेट खेलते थे. आईपीएल मैच के बाद पार्टी होती थी. वह इस महिला को निजी तौर पर नहीं जानते.
उन्होंने कहा कि राजनीति का स्तर इतना गिरा दिया है कि एक लड़की के साथ तस्वीर सामने कर, मेरा राजनीतिक चरित्र हनन करने का प्रयास किया गया.
इससे पहले आरजेडी ने नीतीश कुमार को तस्वीर साझा की थी. जिसमे वह शराब माफिया के साथ बैठे हुए नजर आ रहे थे.