मंडी(जोगिंद्रनगर). राष्ट्रीय उच्च मार्ग जोगिंद्रनगर-बैजनाथ पर चौंतड़ा डिस्पेंशनरी के पास बाईक और जीप की टक्कर में बाईक सवार गंभीर रूप से घयाल हो गया है जिसे टांडा मेडिकल कालेज भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार बाइक चालक रोहित कुमार(25 वर्ष) की डिस्पेंशनरी के पास सामने से आ रही जीप से टक्कर हो गयी. मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार ने कहा कि बाईक चालक और जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.