कांगड़ा(बैजनाथ). उपमण्डल के गांव मझरना में स्कूटी पर ट्रिपलिंग कर रहे युवक दुर्घटना का शिकार हो गए. जिसके बाद जीप सवार ने ट्रिपलिंग कर रहे स्कूटी चालक और सवारों पर मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस के अनुसार मझैरना निवासी हर्ष अवस्थी(37) ने बैजनाथ थाने में मामला दर्ज करवाया है कि वह पपरोला से अपनी जीप एचपी 56 -2519 से रक्कड़ की तरफ जा रहा था. मझैरना में रक्कड़ की ओर से तेज गति से आ रही स्कूटी एचपी 53ए7246 पर ट्रिपलिंग कर रहे चालक नीरज कुमार, सवारों में साहिल और अक्षय ने अपनी साईड छोड़ गलत साइड से आकर जीप से टकरा गए. इसमें तीनों बुरी तरह घायल हो गए तीनों को प्राथमिक उपचार के लिए आयुर्वेदिक अस्पताल पपरोला में भर्ती किया गया.
तीनों घायलों को टांडा मेडिकल हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है. जबकि घायल साहिल को पीजीआई रेफर किया गया है. डीएसपी पूरनचंद ने बताया कि स्कूटी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन जारी है.