जामाडोबा(धनबाद). जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामा बाजार स्थित एमएस ज्वेलर्स से सात हजार नगद सहित दो लाख के जेवरात की चोरी हुई है. रविवार की रात चोरों ने शटर तोड़कर घटना को आंजाम दिया. चोर अपने साथ हिसाब का खाता भी लेते गये.
सुबह होने पर आसपास के लोगों ने दुकान मालिक बबलू अंसारी को चोरी की सूचना दी. दुकान मालिक ने दुकान पहुंचकर चोरी की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर डीएसपी पीके केसरी व जोड़ा पोखर थाना प्रभारी जयकिशन घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की है.
थाना प्रभारी का कहना है कि ज्वेलर्स की दुकान से लगभग दो लाख 15 हजार के जेवरात की चोरी की शिकायत मिली है. इसमें पांच किलो चांदी व 15 ग्राम सोने के जेवरात का जिक्र किया गया है. हालांकि थाना प्रभारी ने एफआईआर में नकद चोरी के जिक्र नहीं होने की बात कही है. पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.
चोरों ने शटर तोड़कर उड़ाये दो लाख के गहने और नगद

Leave a comment