रांची. झारखंड विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार तक के लिये स्थगित कर दिया गया है. इससे पहले रघुनाथ झा समेत अन्य दिवंगत नेताओंं को श्रद्धांजलि दी गई. बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में कहा कि पक्ष और विपक्ष दोनों के विधायकों को राज्य के लोगों के हित में निर्णय लेना चाहिये.
विपक्ष के नेतओं की नारेबाजी के बीच राज्यपाल ने विधायकों को सदन की गरिमा बनाये रखने की नसीहत दी.
राज्यपाल ने जहां एक तरफ अलग-अलग जिलों में आठ कुटुंब न्यायालयों की स्थापना के लिए सरकार की सराहना की वहीं, नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया.
इस बीच विधानसभा परिसर में पहले दिन विपक्ष ने प्रदर्शन किया. विपक्षी नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है. झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विपक्ष एकजुट है. कांग्रेस ने भी मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय और राज्य के एडीजी अनुराग गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
वहीं, झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वे राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध करेंगे.
मालूम हो कि 17 जनवरी से बजट सत्र की शुरूआत हुई है. सात फरवरी तक चलने वाले इस बजट सत्र में कुल 15 बैठक प्रस्तावित हैं. पहली बार जनवरी माह में बजट सत्र का आयोजन हो रहा है.