रांची. राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड पद्रेश में 69वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने झंडोत्तोलन किया. वहीं उपराजधानी दुमका में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर उन्होंने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर आइये संकल्प लें कि 68 साल पहले जैसे हमने राजनीतिक स्वतंत्रता की लड़ाई जीती थी. अब हमें सामाजिक और आर्थिक स्वतंत्रता की लड़ाई जीतनी है. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि प्रदेश और देश का विकास तभी होगा जब महिला सशक्त होंगी और उसी की झलक गणतंत्र दिवस के परेड के मौके पर भी देखने को मिली. जब पहली बार महिला वनरक्षी की टीम परेड का हिस्सा बनी.
गणतंत्र दिवस के मौके पर कई झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया, जिसमें स्वक्छ भारत, मचगांव टांगिनाल मन्दिर का प्रारूप, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र, कौशल विकास, सौर ऊर्जा जैसी मनमोहक झांकियों ने लोगों के दिल को छू लिया. गणतंत्र दिवस के परेड में महिला वनरक्षी की टीम पहली बार शामिल हुई. कोबरा एनसीसी की टीम के साथ स्काउट की टीम भी इस परेड में अपनी भूमिका निभाई. वहीं, जैप की बैंड के साथ कस्तूरबा गांधी बालिका के बैंड की टीम ने सभी का मन को मोह लिया.