नई दिल्ली. झारखंड में भाजपा के शासन के तीन साल पूरे होने पर राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित पार्टी विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों और चलाई गई योजनाओं को गिनाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग के गरीब बच्चों की उच्च शिक्षा के लिये मुख्यमंत्री शिक्षा गारंटी योजना लागू की गई है.
मुख्यमंत्री ने कहा, “पिछले तीन सालों में झारखण्ड तेजी से विकास के रास्ते तय कर रहा है. झारखण्ड सरकार का एकमात्र लक्ष्य है कि यहां सिर्फ समृद्धि आये. हमने पिछले तीन सालों में राज्य की ईमानदारी से सेवा की और आगे भी करते रहेंगे.” उन्होंने विभिन्न योजनाओं का नाम गिनाते हुये कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभुक परिवारों की संख्या 35 लाख से बढ़कर 58 लाख हो गयी है.
यह भी पढ़ें :तीन सालों में सरकार की तेरह गड़बड़ियां : बाबूलाल मरांडी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कई पर्यटक स्थलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पतरातू में टूरिज्म सेंटर का शिलान्यास किया गया है. इसके साथ ही रजरप्पा, इटखोरी स्थित शक्ति स्थलों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की पर्यटकीय सुविधाएं देने का काम शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि संथाली समुदाय के सबसे प्रमुख तीर्थ स्थल लुगु बुरू पहाड़ पर लगनेवाले मेले को राजकीय मेले की मान्यता दी गयी है.
आज राज्य के 38904 स्कूलों में से 31,705 स्कूलों में बेंच-डेस्क उपलब्ध करा दिये गये हैं। बाकी स्कूलों में भी जल्द से जल्द इन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है#SevaKe3Saal #NewJharkhand pic.twitter.com/5wM2g3vaFF
— Raghubar Das (@dasraghubar) December 28, 2017
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि सभी स्कूलों में शौचालय बना दिये गये हैं, इसके साथ ही सभी स्कूलों में बेंच और डेस्क की व्यवस्था की जा रही है. मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि झारखण्ड की बेटियां अपने पैरों पर खड़े होकर अपने मां-बाप का सहारा बनें, स्वावलंबी बनें इसके लिए रघुवर सरकार ने राज्य में तेजस्विनी योजना लागू की है.
#SevaKe3Saal #NewJharkhand हैशटैग से किये गये ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज प्रभाग के तहत प्रदेशभर में 17,346 पंचायत स्वयंसेवक और 263 प्रखंड समन्वयकों की नियुक्ति की जा चुकी है, शहरों में शहरी स्वशासन परिषद का गठन किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने भूमिहीनों को गांव में खेती के लिए पांच एकड़ जमीन देने की बात कही है. इसके साथ ही आवास निर्माण के लिए भी 12.5 डिसमिल जमीन दी जाएगी.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शहीद ग्राम योजना के तहत राज्य के शहीदों की याद में उनके गांवों को विकसित करने करने के की बात कही है. उन्होंंने अपने ट्वीट में कहा, “जबरन या प्रलोभन देकर धर्मांतरण रोकने के लिए झारखण्ड में कानून बनाया गया है. यदि कोई धोखे से, प्रलोभन देकर किसी का धर्मपरिवर्तन कराता है तो ये गैरकानूनी है.”
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सहित कई भाजपा नेताओं ने झारखंड में भाजपा शासन के तीन साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री रघुबर दास को बधाई दी है.