रांची. कार्मिक प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में दर्जनभर से अधिक अधिकारियों की बदली हुई है. देवेन्द्र कुमार तिवारी को जल संसाधन विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.
इसके साथ ही अजय कुमार सिंह को श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. वे श्रमायुक्त का अतिरिक्त पदभार भी संभालेंगे. वे सचिव, उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास का काम भी देखते रहेंगे.
सचिव, पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी कमल किशोर को दिया गया है, इसके साथ ही उन्हें सचिव, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
राहुल शर्मा को अगले आदेश तक के लिए सचिव, उत्पाद एवं मद्य निषेद विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है. वे सचिव, परिवहन विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
ब्रजमोहन कुमार को प्रबंध निदेशक, झारखंड राज्य आवास बोर्ड बनाया गया है. वे इसके साथ-साथ प्रबंध निदेशक, झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
पूरी लिस्ट देंखें :