नई दिल्ली. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस रेडियो अवर निरीक्षक वायरलेस प्रतियोगिता परीक्षा का मॉडल उत्तर जारी कर दिया है. पहले आयोग ने जारी किये गये मॉडल उत्तर पर सुझाव मांगे थे. मिले सुझाव के आधार पर आयोग ने अंतिम और संशोधित मॉडल उत्तर जारी किया है.
मालूम हो कि अवर निरीक्षक वायरलेस प्रतियोगिता परीक्षा 13 और 14 नवंबर को आयोजित किया गया था. दो दिन दिनों के दौरान तीन पेपर की परीक्षा हुई थी. तीनों पेपर का मॉडल उत्तर जारी कर दिया गया है.