नई दिल्ली. केन्द्रीय आवास एवं नगर विकास मंत्रालय द्वारा जारी की गई स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट में झारखंड को टॉप रैंकिंग दी गई है. वहीं, धनबाद शहर को देश के टॉप पांच शहरों में जगह मिली है. इस रैंकिग में छत्तीसगढ़ को दूसरा तथा गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान को क्रमश: तीसरा, चौथा और पांचवा स्थान मिला है. यह रैंकिग मंत्रालय द्वारा जारी किये गये स्वच्छता एप्प पर दर्ज की गई शिकायतों के निष्पादन के आधार पर तैयार की गई है.
मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक झारखंड से 1,11,190 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया है. वहीं, एप्लीकेशन पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाने वाले लोगों की संख्या 2,49,300 रही. इनमें 94.99 फीसदी शिकायतों को निपटाया गया है जो कि पूरे देश में सबसे अधिक रहा है. जारी किये गये आंकड़ों में धनबाद को पांचवा स्थान मिला है.
स्वच्छता एप्प पर कोई भी व्यक्ति स्वच्छता संबंधी शिकायत कर सकता है.