रांची. झारखंड मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वर्ष 2018 में राज्य को प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत केंद्र से 600 करोड़ रुपये मिलने वाला है. सिंचाई के लिए हर जिले को लगभग 30 करोड़ रुपये मिलेंगे. सीएम सोमवार को रांची में बतौर मुख्य अतिथि बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में एग्रोटेक 2018 किसान मेला के समापन समारोह में शामिल हुए थे. इस अवसर पर सीएम ने कई योजनाओं की जानकारी किसानों, कृषि वैज्ञानिकों और छात्र-छात्राओं के सामने प्रस्तुत की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि “सन 2022 में जब राष्ट्र अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा होगा तब झारखंड राज्य में कोई भी नागरिक बिना घर के नहीं होगा, बिन इलाज के नहीं रहेगा और गांवों एवं किसानों का सर्वांगीण विकास होगा”. इस अवसर पर सीएम ने अपनी पीठ थपथपाई और कहा कि 25 हजार महिला किसानों को दो-दो गाय दी गई है तथा 15 सौ करोड़ की जोहा योजना चालू की गई है. जिसके माध्यम से 4 लाख 80 हजार ग्रामीण महिलाओं को हुनरमंद किया जा रहा है. उन्हें पोल्ट्री, डेयरी आदि के माध्यम से महिलाओं को सशक्त करने का प्रयास किया जा रहा है.
रघुवर दास ने कहा कि राज्य में इस साल विश्व कृषि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. सभी किसान को खेती, पशु पालन और बागवानी से जोड़ा जाएगा. सीएम ने कहा कि लक्ष्य बनाया गया है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुणी हो जाए. मुख्यमंत्री ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों से कहा कि वे किसानों से निरंतर सम्पर्क बनाएं रखें. उन्होंने कहा कि सभी पक्ष आपस में तालमेल बनाकर काम करें, जिससे झारखंड में कृषि पैदावार बढ़े, जिससे राज्य के लिए बाहर से अनाज मंगाने की जरूरत खत्म हो सके.