नई दिल्ली. गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने दिल्ली पहुंचकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने कहा कि दलितों पर लगातार हो रही हिंसा पर पीएम नरेंद्र मोदी अपनी जुबान खोलें. केंद्र सरकार अपना रुख स्पष्ट करे. इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से महाराष्ट्र हिंसा पर बयान देने की मांग की.
मेवाणी ने कहा कि खुद को अंबेडकर का भक्त बताने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी जुबान खोलनी चाहिए. उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद वेमुला, ऊना, सहारनपुर और भीमा कोरेगांव में दलितों को निशाना बनाया गया. पीएम चुप्पी साधे हुए हैं.
2019 में मुझसे खतरा
मेवाणी ने कहा कि मुझे टारगेट किया जा रहा है. गुजरात में बीजेपी का अहंकार टूट गया. अब उन्हें 2019 में मुझसे खतरा दिख रहा है. 2019 में बीजेपी को जनता सबक सिखाएगी.
नहीं दिया भड़काऊ भाषण
उन्होंने कहा कि मैंने कोई भड़काऊ भाषण नहीं दिया है. मैं कभी भीमा-कोरेगांव गया ही नहीं. मुझे टारगेट किया जा रहा है. मेरे भाषण भड़काऊ नहीं बल्कि उसमे प्रगतिशीलता की बात है.