हमीरपुर. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के निर्णय के कारण देश की जीडीपी में दो प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. यह बात को लेकर पहले ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार को आगाह करते हुए कहा था कि नोटबंदी का फैसला देश हित में नहीं है, इससे जीडीपी में गिरावट आएगी. लेकिन देश की जनता को गुमराह करते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने नोटबंदी का फैसला लिया है. जिसके परिणाम आज देखने को मिल रहे हैं.
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में राजेंद्र राणा ने कहा कि जीडीपी में गिरावट होने से निजी कंपनियों एवं उद्योगों में कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है. इससे करीब दो करोड़ लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. राजेंद्र राणा ने कहा कि गत लोकसभा के चुनावों में लाखों लोगों को रोजगार के अवसर देने का भाजपा नेताओं ने वायदा किया था. लेकिन अब गलत आर्थिक नीतियों के चलते जिनको रोजगार मिला है, उसे भी छिना जा रहा है.
राजेंद्र राणा ने कहा कि कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जो सच्चाई बयान की है, उससे भाजपा नेताओं में हड़कंप मचा है. इससे साफ साबित हो जाता है कि भाजपा कभी भी जनता की हितैषी नहीं रही है.
राजेंद्र राणा ने कहा कि महंगाई पर काबू पाने का दावा करने वाली केंद्र की मोदी सरकार की सच्चाई सबके सामने आ गई है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेल के दामों में कमी आने के बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. यही नहीं आम रोजमर्रा की चीजों के दामों में भी बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. इससे आम आदमी को दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है.
उन्होंने कहा कि तीन वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार ने देशहित में कोई भी बढ़ा निर्णय नहीं लिया है, मोदी सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से फेल हो गई है.
राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल में भी भाजपा पूरी तरह से मुद्दा विहीन है. जिसके चलते ही मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ झूठे षड्यंत्र रचे जा रहे हैं. गत साढ़े चार वर्षों में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अथाह विकास हुआ है तथा प्रदेश के युवाओं को सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिले हैं. वहीं कर्मचारियों को भी प्रदेश सरकार ने वित्तीय लाभ नियमित तौर प्रदान किए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी.