मंडी (जोगिंद्रनगर). अंर्तकलह व गुटबाजी के चलते जोगिंदरनगर भाजपा के लिए भी जीत की राहें आसान नहीं। भले ही भाजपा नेता कार्यक्रमों में एक दूसरे के हाथों में हाथ थाम कर लोगों के समक्ष एक होने के बडे़-बडे़ दावे करते रहे,परंतु जमीनी स्तर पर आंकड़े बिल्कुल भिन्न हैं.
कई मंचों पर वे एक दूसरे के खिलाफ जा कर प्रत्यक्ष रूप इस कलह का प्रमाण दे चुके हैं। चाहे फिर वो भाजपा की तिंरगा रैली हो या फिर कोई अन्य समारोह। फिलहाल भाजपा समर्थक एवं क्षेत्र कि जनता पार्टी के नेताओं के बीच टिकट के लिए चल रहे घमासान को लेकर असमंजस में हैं। पार्टी स्तर पर भाजपा में टिकट का मुकाबला दो ही नेताओं के बीच चलता दिख रहा है।
जिसमें एक तरफ भाजपा विधायक ठाकुर गुलाब सिंह हैं तो दूसरी तरफ मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा के खासम-खास कहलाए जाने वाले जिला महामंत्री पंकज जम्वाल। पर ये मुकाबला इन दोनों में ही रहेगा ऐसा कह पाना ज़रा मुश्किल है. क्यूंकि इस बार समाजसेवी प्रकाश राणा भी जनता में भाजपा के टिकट को लेकर चर्चाओं में हैं।
जानकारों का मानना है की जोगिंद्रनगर भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले सांसद महोदय का सर्मथन टिकट आंबटन व भाजपा उम्मीदवार की जीत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। उनका सर्मथन उनके बांए हाथ कहलाए जाने वाले जिला महामंत्री पंकज जम्वाल के साथ रहता है या फिर राणा या ठाकुर गुलाब सिंह के हक में जाता है ये तो वो खुद ही तय करेगें।
पर हर बार कि तरह इस बार भी भाजपा का टिकट ठाकुर गुलाब सिंह के नाम ही रहेगा पूरी तरह से यह भी नहीं कहा जा सकता। वहीं जिला भाजपा महामंत्री के लगातार चले आ रहे जनसंर्पक अभियान से उनकी टिकट के प्रति की जाने वाली दावेदारी पहले से ओर भी ज्यादा स्पष्ट व मज़बूत दिखाई दे रही है। हालांकि ठाकुर गुलाब सिंह भी लगातार क्षेत्र कि जनता से संर्पक साधे हुए हैं।
जोगिंद्रनगर भाजपा में शुरू से चल रहा यह शीतयुद्व अगर इसी तरह से चलता रहा तो पार्टी को आगामी विधानसभा चुनावों में इसके भयंकर परिणाम देखने को मिल सकते हैं।