जोगिंद्रनगर(मंडी). आईटीआई जोगिंद्रनगर में बुधवार को 13वीं पुरुष वर्ग जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इस जिलास्तरीय पुरुष वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता में जिले की 19 आईटीआई संस्थानों के 440 छात्र भाग ले रहे हैं. जोगिंद्रनगर के एसडीएम श्रीमति दीप्ति कपूर मंढोत्रा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर प्रतियोगिता में आये छात्रों की हौसला अफजाई किया.
प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी, बुशु, खो-खो व एथलेटिक्स का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर संस्थान की छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए. संस्थान के प्रधानाचार्य तनुज शर्मा ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो व शाल भेंट की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी संस्थानों से आये छात्रों को प्रतियोगिता के शुभारंभ पर बधाई दी. उन्होंने छात्रों से बिना किसी भेदभाव के खेलों में भाग लेने का आह्वान किया.
ये टीमें ले रहीं भाग
सरकारी आईटीआई बगसैड, बल्ह, बटैल, भदरोता, चचिओट, देहर, करसोग, कोटली, मंडी, मोहिन टीमों ने भाग लिया. पधर, पपलोग, संधोल, सूंदर नगर, थलौट, जोगिंद्रनगर व क्लासिकल आईटीआई, एन.आर.मेमोरियल, दरंग वैली प्राइवेट लिमिटेड के खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं.
ये रहे उपस्थित
जिला खेलकूद एसोसिएशन के चेयरमैन संजय गुप्ता, आईटीआई जोगिंद्रनगर के प्रधानाचार्य तनुज शर्मा, पी.एन. आज़ाद, शिव राम शर्मा मोजूद थे. उनके साथ ही सोनिया शर्मा, निर्मला देवी, ममता शर्मा, कृष्ण कुमार, धनेश्वर सोनी, मुकेश अशोक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी छात्रों का उत्साह बढ़ा रहे थे.