जोगिंद्रनगर. जिला स्तरीय आईटीआई पुरुष वर्ग खेल प्रतियोगिता 2017 के दूसरे दिन खो-खो की धूम रही. कई टीमों ने क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया. इस प्रतियोगिता के अंतर्गत जोगिंद्रनगर आईटीआई प्रांगण में जिले कि 19 आईटीआई टीमों के 440 छात्र भाग ले रहें हैं.
यह भी पढ़ें-जोगिंद्रनगर आईटीआई में खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज
कैसा रहा खेल
राजकीय आईटीआई बगसायड, सुंदरनगर, जोगिंद्रनगर, पपलोग, थलोट तथा एन.आर. मेमोरियल आईटीआई ने क्वाटर फाईनल में प्रवेश किया. संस्थान के प्रधानाचार्य तनूज शर्मा ने बताया कि वॉलीबॉल में राजकीय आईटीआई मंडी, जोगिंद्रनगर, चच्योट, पपलोग, संधोल तथा द्रंग वैली प्राईवेट आईटीआई ने क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया.
वहीं राजकीय आईटीआई बगसायड ने राजकीय आईटीआई पधर को वॉलीबॉल में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. कबड्डी में राजकीय आईटीआई जोगिंद्रनगर, पपलोग, कोटली व मंडी ने क्वाटर फाईनल में एंट्री मारी. बास्केट बॉल में राजकीय आईटीआई भदारोटा, बतैल, बगसायड व पपलोग ने क्वाटर फाइनल में प्रवेश पा लिया है.