सोलन(कसौली). जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा गढ़खल के सौजन्य से नाबार्ड द्वारा प्रायोजित वीएलपी के अंतर्गत मनोण गांव में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया.
एक दिवसीय शिविर में जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक गढ़खल नरेंद्र कुमार और कार्यकारी सहायक नरेश डोगरा द्वारा शिविर में मौजूद स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बैंक की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
इस शिविर में बताया गया कि कैसे समूह बैंक से ऋण ले सकते है, बचत खाते में किस प्रकार लेनदेन कर सकते है और स्वयं सहायता समूह, कृषि ऋण, स्वरोजगार, मकान ऋण तथा ऋण अनुशासन के बारे में भी जानकारी दी गई.
इस अवसर पर विकास खंड कार्यालय धर्मपुर से तारा शर्मा, स्थानीय प्रधान मालती देवी, रीता देवी, किरण, रजनी देवी, अंजलि, सुनीता, विद्या देवी, रोशनी, कलावती और अन्य लोग मौजूद रहे.