मंडी (जोगिंद्रनगर). विधानसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले जोगिंद्रनगर विधनासभा क्षेत्र से प्रत्याशियों के घर पूरा दिन उनके सर्मथकों का तांता लगा रहा. एक और जहां भाजपा प्रत्याशी ठाकुर गुलाब सिंह के घर उनके सर्मथकों का पूरा दिन आना-जाना लगा रहा, वहीं दूसरी ओर आजाद प्रत्याशी प्रकाश राणा के घर भी खासा संख्या में उनके सर्मथक मौजूद रहे.
दोनों ही प्रत्याशियों के सर्मथकों द्वारा उन्हें चुनाव नतीजों से पहले ही ऐडवांस में जीत की बधाईयां भी दी गई. गैरतलब है कि इन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस,भाजपा, माकपा,बसपा के अलावा आजाद प्रत्याशी भी चुनावी दंगल में शामिल है. मजे कि बात यह है कि भाजपा व कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों सहित आजाद उम्मीदवार के सर्मथक भी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं सभी प्रत्याशी भी अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार कुछ प्रत्याशियों के घर उनकी जीत की कामयाबी के जश्र की तैयारियां होनी भी शुरू हो गई हैं.