मंडी(सरकाघाट). धर्मपुर और गोपालपुर विकास खंडों के डिपो संचालकों की संयुक्त बैठक सरकाघाट में हुयी. यह बैठक शिव आदर्श डिपो सेल्समैन यूनियन सरकाघाट के अध्यक्ष रवि राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.
इस बैठक में करीब 150 डिपो सेल्समैन ने भाग लिया. बैठक में सेल्समैन की समस्यों पर चर्चा की गई. रवि राणा ने उपस्थित सभी सेल्समैन को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे प्रदेश में भाजपा या कांग्रेस की सरकार रही हो दोनों ही दलों ने डिपो सेल्समैन की अनदेखी की है.
उन्होंने बताया कि सेल्समैन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक 10 घटे पिसता है लेकिन उसे पूरा मेहनताना नहीं दिया जाता है. सेल्समैन को चाहे वेतन दिया जाता है चाहे कमीशन इससे उनका इस महंगाई के जमाने में गुजारा नहीं होता है. 10 से 15 वर्ष का समय इनको सेल्समैन का काम करते हुए हो गया है, जब वेतन या कमीशन बढ़ाने की मांग उच्च अधिकारियों से करते है तो उन्हें कहा जाता है कि सेल्समैन का काम करना है तो करो या घर जाओ.
उन्होंने दोनों राजनीतिक दलों से मांग की है कि जो भी दल इन डिपो सेल्समैन को सरकारी कर्मचारी बनाने का वादा करेगा उसी को हमारा वोट उसी को हमारा वोट मिलेगा. इस मौके पर पवन कुमार, राजीन्द्र कुमार, रतन चंद, राकेश कुमार, रूप लाल, ओम चंद, प्रदीप, संदीप, रोशन लाल, देश राज, केशव, कंवर चंद, विनोद कुमार, सुरेन्द्र गुप्ता, मनोज कुमार, ब्रह्मदास आदि उपस्थित रहे.