मंडी(धर्मपुर). विकास खण्ड मुख्यालय में शनिवार को पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों, पंचायत सचिवों की बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी गुनजीत सिंह चीमा ने की.
बैठक में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए बीडीओ ने 100 दिनों तक चलने वाले स्वच्छता अभियान और बीपीएल चयन और हटाने के बारे में चलाए जा रहे अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
बीडीओ ने बीपीएल पर चलाए जा रहे अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 2 फरवरी से 5 फरवरी तक गांव स्तर पर लोगों को इस अभियान बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए पर्चा वितरीत किया जाएगा. उसके बाद 5 से 13 तक कोई भी व्यक्ति खुद को बीपीएल सूची में शामिल करने और अन्य व्यक्तियों को सूची से हटाने की शिकायत भी कारणों सहित कर सकता है.
उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति की मासिक आय 2500 से ज्यादा है, पक्का मकान, उसके नाम गाड़ी होगी या फिर आयकर रिटर्न दाखिल करता होगा वो व्यक्ति बीपीएल के लिए पात्र नहीं हो सकता.
इसके साथ ही उन्होंने 100 दिनों तक चलने वाले स्वच्छता अभियान की भी जानकारी दी. उन्होंने लोगों से अपील की वे विभाग की बीपीएल सूची में नाम जोड़ने और हटाने की 90 दिवसीय और स्वच्छता अभियान की 100 दिवसीय कार्ययोजनाओं को सफल बनाने में बढ़-चढ़ कर भाग लेकर इस मुहीम को सफल बनाए.